Front Introduction

यह महाविद्यालय पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर से बी.ए.एलएल.बी. पाठ्यक्रम की कक्षाओं के लिए संबंद्ध एवं बार कौंसिल आॅफ इंडिया, नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त है। दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे मार्ग अंर्तगत मुम्बई-कलकत्ता रेल मार्ग पर स्थित है। उच्च शिक्षा विभाग छ.ग. शासन द्वारा संचालित प्रथम पृथक शासकीय विधि महाविद्यालय है। जहाँ स्नातक स्तर पर बी.ए.एलएल.बी. (पंचवर्षीय) इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम संचालित है।


महाविद्यालय मे सचंलित किये जाने वाले विषय की रूपरेखा :- पाठ्यक्रम का नाम - बी.ए.एलएल.बी. (पचं वर्षीय) इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम जो कि 10 सेमेस्टर मे विभाजित है- का अध्यापन होगा ।

पाठ्यक्रम का नाम :- बी.ए.एलएल.बी.(पंचवर्षीय) इंटीग्रेटेड कोर्स एवं सीट संख्या :- 60




S.No. Title Downloads
1 College Affiliation Year 2022-23 Click here